चंडीगढ़ में बना वायुसेना विरासत केंद्र, यहां दिखता है कारगिल युद्ध के वीरों का शौर्य
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ETVBharta
कारगिल विजय दिवस के 24 साल पूरे होने पर आज पूरा देश भारत मां के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद कर रहा है। तीन मई 1999 को शुरू हुआ करगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 तक चला था। इस युद्ध से जुड़ी कुछ यादें चंडीगढ़ वायुसेना विरासत केंद्र में सहेज कर रखी गईं हैं। इनमें भारतीय वायुसेना के मिग-21, मिग-23 और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान रखे हैं।