x

कोच्चि शिपयार्ड और भारतीय नौसेना के बीच 9 हजार करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Hindu Business Line

कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड और भारतीय नौसेना ने करार किया। नौसेना ने अगली पीढ़ी के 6 मिसाइल वैसल के निर्माण का कॉन्ट्रेक्ट दिया। दोनों के बीच 9,805 करोड़ रुपए का कांट्रेक्ट हुआ। इसके अलावा कोच्चि लिमिटेड 2027 से नौसेना को जहाजों की डिलीवरी देना भी शुरू कर देगा। शिपयार्ड ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट से हमने एक मिसाल पेश की है कि अब हम उन्नत हथियारों का निर्माण भी कर सकते हैं।