ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी विकलांगता दावे को लेकर घिरे
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
महाराष्ट्र के पुणे में पद के दुरुपयोग और अपने कथित फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र को लेकर घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी निशाने पर हैं। आरोप है कि अभिषेक ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में रियायत के लिए खुद को चलने-फिरने में अक्षम (लोकोमोटिव डिसऑर्डर) बताया था। इसके बाद उनके डांस और जिम के वीडियो सामने आए तो उनकी आलोचना शुरू हो गई। विकलांगता मानदंड के तहत उनके चयन पर सवाल उठ रहे हैं।