बागलन में क्रैश हुआ अफगान एयरफोर्स का प्लेन, ट्रेनिंग के दौरान आई तकनीकी खराबी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
बीते दिन उत्तरी अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में एक अफगान एयर फोर्स का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जानकारी के मुताबिक यह प्लेन ट्रेनिंग मिशन पर था। तकनीकी खराबी को प्लेन क्रैश की वजह बताया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'इस दुर्घटना में E-29 एयरक्राफ्ट का पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। फिलहाल पायलट की पहचान नहीं हो सकी है। मंत्रालय इस विमान हादसे की जांच कर रहा है।