अगस्त में 12% ज्यादा नौकरियां, फार्मा सेक्टर में 15% का उछाल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक, जुलाई के मुकाबले अगस्त में 12% ज्यादा नौकरियां मिलीं। फार्मा सेक्टर में 15% का उछाल आया। सालाना आधार पर नौकरियों में अभी 35% की गिरावट है। अगस्त में मुंबई में नौकरियों में 44%, चेन्नई में 41% और दिल्ली-एनसीआर में 40% की कमी रही। जयपुर, वड़ोदरा और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भर्तियां कम हुईं। इन शहरों में नौकरियों में क्रमश: 23%, 23% और 15% की गिरावट आई।