x

ब्रिटेन में खुदाई के दौरान मिला करीब 4,000 साल पुराना मंदिर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: aaj tak

पुरातत्वविदों की एक टीम ने इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन के पास खुदाई में एक प्राचीन प्रार्थना स्थल की खोज की। माना जा रहा है कि यह मंदिर 4 हजार साल पुराना है। यह खोज नॉर्थम्प्टन के पास ओवरस्टोन में लंदन पुरातत्व संग्रहालय ने की। टीम नॉर्थम्प्टन के उत्तर में 4 मील की दूरी पर एक गांव ओवरस्टोन में एक नए आवास को बनाने के लिए साइट की खुदाई कर रही थी।