फ्रांस के स्कूलों में बैन होगा अबाया, इस अरबी ड्रेस से ढका रहता है शरीर का अधिकतर हिस्सा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
फ्रांसीसी सरकार एक विधेयक पर विचार कर रही है जो स्कूलों में कुछ मुस्लिम महिलाओं के अबाया पहनने पर प्रतिबंध लगाएगी. यह विधेयक सरकार द्वारा धार्मिक अतिवाद के रूप में देखी जाने वाली चीज़ पर नकेल कसने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है. फ्रांसीसी सरकार ने तर्क दिया है कि फ्रांसीसी समाज की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की रक्षा के लिए प्रतिबंध आवश्यक है. फ्रांस एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है, जिसका अर्थ है कि सरकार को किसी विशेष धर्म का पक्ष नहीं लेना चाहिए.