एएआईबी करेगी स्पाइसजेट्स मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट टर्बुलेंस घटना की जांच
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एक मई को घटित हुए स्पाइसजेट्स विमान हादसे की जांच एएआईबी करेगी। हादसे में तीन क्रू-मेंबर समेत 17 लोग घायल हुए थे। हादसा स्पाइसजेट्स की मुंबई से दुर्गापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस के चलते हुआ। स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ में फंसा था। हादसे के बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए और विमान रखरखाव इंजीनियर और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को हटाया।