अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की लहरें भी आईं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अलास्का के तट पर सोमवार को पहले भूकंप आया। भूकंप जमीन से 41 किलोमीटर नीचे सैंड पॉइंट शहर से 94 किलोमीटर दर था। दोपहर करीब पांच बजे 7.5 तीव्रता के झटके महसूस हुए। उसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी हुई। कुछ जगहों पर 2 फीट तक ऊंचीं सुनामी लहरें भी उठीं। चेतावनी केनेडी एंट्रेंस से यूनिमैक पास तक जारी हुईं। बता दें नैशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी दी।