पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा 910 फीट चौड़ा एस्ट्रोयड, नासा ने जारी किया अलर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
एस्ट्रोयड बेल्ट से रास्ता भटककर एक बड़ा एस्ट्रोयड तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है, जिसको लेकर नासा ने अलर्ट जारी किया है। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, एस्ट्रोयड 2023 MG6 नामक इस एस्ट्रोयड का आकार किसी बड़े मैदान के समान लगभग 910 फीट चौड़ा है। वर्तमान में यह 44,562 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के तरफ बढ़ रहा है और आज (16 जुलाई) 36 लाख किलोमीटर की दूरी पर इसके पृथ्वी के करीब पहुंचने की संभावना है।