90 वर्षीय महिला का ऑनलाइन बिज़नेस, हाथों के हुनर से मिली पहचान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
असम की रहने वाली 90 वर्षीय लतिका चक्रवर्ती दो साल पहले शुरू किए गए बिज़नेस में पोटली बैग बनाकर ऑनलाइन बेचती हैं। इंटरनेट पर उनकी एक वेबसाइट है जिस पर उनके बनाए पोटली बैग मिलते हैं। इन बैग के खरीदार भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लोग भी होते हैं। इन छोटे बैग को पुराने कपड़ो से बनाना ही इनकी खासियत है। ऑनलाइन साइट का आइडिया उनके पोते का था।