दावा: कैंसर के दूसरे अंगों में फैलने से हो रही 90% मरीजों की मौत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने नया खुलासा किया है कि कैंसर कोशिकाएं अन्य कोशिकाओं की वसा और प्रोटीन को तोड़ने व पचाने की क्षमता बिगाड़ देती हैं। इससे मिथाइल मेलोनिक एसिड का स्तर बढ़ता है, जो मेटास्टेसिस प्रक्रिया को तेज करता है। इसके बाद ही कैंसर के 90% मरीज मारे जाते हैं। न्यूयॉर्क की वाएल कॉर्नेल मेडिकल संस्थान के वैज्ञानिकाें की इस खोज को नेचर मेटाबॉलिज्म पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।