मेक्सिको में लगे 7.0 तीव्रता के झटके, चट्टानों में दरार आई, कई जगह सड़कें धंसीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: yahoo
बीती रात मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके लगे। झटके इतने तेज थे कि दक्षिणी मेक्सिको की ज्यादातर इमारतें हिलती हुईं दिखाई पड़ीं। ग्युरेरो से 11 किलोमीटर दूर अकापुल्को में 7.0 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। शुरू में यूएसजीएस की ओर से रिएक्टर स्केल पर 7.4 की तीव्रता मापी गई थी। चट्टानों में दरार आई। कई जगह सड़कें धंसीं। अब मेक्सिको में सुनामी का खतरा भी मंडरा रहा है।