महानदी में नाव पलटने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 48 बचाए गए
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 19 अप्रैल की शाम महानदी में नाव पलटने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 50 से भी ज्यादा लोग सवार थे। बचाव दलों ने 48 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और कई लोगों की अभी भी खोज जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पाथरसेनी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली की ओर जा रही थी, लेकिन झारसुगुडा के सारदा घाट के पास अचानक पलट गई।