हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने से 55 लोगों की मौत; सैकड़ों रास्ते बंद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: outlook india
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जनजीवन में बड़ी परेशानी हो रही है। बारिश से भूस्खलन और बादल फटने की खबरें आ रही हैं। इससे अबतक 55 लोगों की मौके में मौत हुई और कई लोग घायल हुए। इस दौरान सैकड़ों रास्ते बंद हो गए। सेना और राहत दल लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं और सुरक्षित स्थान पर लोगों को ले जा रहे हैं।