x

मारियुपोल में मारे गए 210 बच्चों समेत 5 हजार लोग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: nytimes

मारियुपोल में 1 मार्च को रूसी नाकेबंदी शुरू होने के बाद से, लगभग 5,000 लोग मारे गए। 1,70,000 अन्य लोग अभी-भी घेराबंदी में हैं, जबकि 1,50,000 को शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, रणनीतिक यूक्रेनी बंदरगाह शहर से निकाला गया है। सरकारी अनुमानों की माने तो, इन 5,000 पीड़ितों में से 210 बच्चे थे। वहीं दूसरी तरफ चल रही घेराबंदी शुरू होने से पहले 1,40,000 निवासियों ने तटीय शहर छोड़ दिया है।