भारत में 405 नए कोरोना मामले सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Aaj Tak
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 405 नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 4,49,87,339 हुआ। जबकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,104 रह गई है। दूसरी तरफ चीन में इस महीने के अंत तक प्रति सप्ताह 4 करोड़ नए मामले दर्ज करने और जून के अंत तक प्रति सप्ताह 6.5 करोड़ नए मामले दर्ज करने की संभावना जताई गई है।