तुर्किये और सीरिया में अब तक 37 हज़ार मौत, सीरिया ने तुर्किये से लगी 2 सीमाएं अगले 3 महीने के लिए खोलीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Nytimes
तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप ने खतरनाक तबाही मचाई। इन दोनों देशों में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इस बीच सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने तुर्किये से लगी 2 और सीमा खोलने की घोषणा की। इसके जरिए यूएन भूकंप से जुड़ी राहत सामग्री सीरिया भेजेगा। 2011 में सीरिया में शुरू हुए सिविल वॉर के बाद पहली बार ये सीमाएं खोली गईं।