QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 35 कार्यक्रमों को टॉप 100 में मिली जगह
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
दुनियाभर के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स(QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने 2022 की रैंकिंग जारी की है। वैश्विक रैंकिंग के अनुसार, लगातार दसवें वर्ष MIT को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया। इस वर्ष यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 1,029 विश्वविद्यालय शामिल हैं। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, 35 भारतीय कार्यक्रमों को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विषयों के आधार पर टॉप 100 में रैंक प्राप्त हुई है।