भारत में 2014-2019 के बीच राजद्रोह के 326 मामले हुए दर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
राजद्रोह पर औपनिवेशिक काल के विवादित दंडात्मक कानून के तहत 2014 से लेकर 2019 के बीच 326 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से महज छह लोगों को सजा दी गई। आंकड़ों के अनुसार, असम में ऐसे सबसे ज्यादा 54 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 26 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए, जबकि 25 में मुकदमे पूरे किए गए। इनमें से किसी भी मामले में दोष सिद्ध नहीं हुआ।