एयरफोर्स की 32 रिटायर महिला अधिकारियों को मिलेगी पूरी पेंशन, 12 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Rediff
एयरफोर्स की 32 पूर्व महिला अधिकारियों के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि महिला अधिकारी पूरी पेंशन की हकदार हैं, भले ही उन्होंने 5 साल सेवा दी हो। उनकी सेवा 20 साल के बराबर है, उन्हें पूरी पेंशन मिलनी चाहिए। इनका चयन पांच साल के शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत हुआ, लेकिन वे सेवा विस्तार की मांग कर रही थीं। लेकिन सेवा नहीं बढ़ी और उन्हें रिटायर होना पड़ा।