खुदाई के दौरान मिली 30 हजार साल पुरानी चीज, देखकर आप भी हो जांएगे हैरान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
उत्तर पश्चिमी कनाडा के युकोन क्षेत्र में खुदाई के दौरान वैज्ञानिकों को 30 हजार साल पुरानी चीज मिली। इसे हिमयुग का बताया जा रहा है। इसके स्कीन व बाल आज भी सुरक्षित है। यह दिखने में एकदम फर जैसी दिखाई दे रही है, जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। वैज्ञानिकों ने इसे 'हेस्टर' नाम दिया है। देखने पर यह चीज एक ममीकृत गिलहरी की तरह बताई जा रही है।