सूरत में 2,700 करोड़ की जीएसटी चोरी, मास्टरमाइंड ने 1,500 डमी कंपनियां बनाईं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Surat darpan
सूरत में 1,500 डमी कंपनियां बनाकर 2,700 करोड़ की जीएसटी घोटाला करने वाला मास्टरमाइंड सुफियान कपाड़िया पकड़ा गया। आरोपी ने केमिकल और कबाड़ के व्यापार के नाम पर फर्जी बिलिंग की। उसने अकेले 901 करोड़ का जीएसटी घोटाला किया। उसके पूरे रैकेट में 35 लोग शामिल हैं। इनमें से 19 को पकड़ा गया, जबकि 16 अभी-भी फरार हैं। सूरत पुलिस की इकोनाॅमिक सेल ने बीते दिन उसे गिरफ्तार किया था।