पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस वाले 262 पायलटों के एयरकाफ्ट उड़ाने पर लगी रोक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पाकिस्तान के कुल 860 कमर्शियल पायलटों में से 262 पायलटों पर विमान के संचालन को लेकर रोक लगी। इन पर फर्जी लाइसेंस रखने आरोप है। इन सभी के खिलाफ जांच होगी। इन सभी की नियुक्ति 2018 के पहले हुई। तब इमरान सरकार सत्ता में नहीं थी। गुरुवार को 140 और शुक्रवार को 112 पायलटों पर एक्शन हुआ है। एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने कहा था कि पीआईए के 40% पायलट्स के लाइसेंस फर्जी हैं।