देश में खुलेंगे 23 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर में साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके बाद सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा साझेदारी मोड के तहत कार्यरत नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार देशभर में राज्य सरकारों, गैर-सरकारी संगठनों (NGO) और निजी स्कूलों के साथ साझेदारी के साथ 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना कर रही है।