x

खराब खाने के चलते दुनिया में 1.4 करोड़ लोग टाइप-2 डायबिटीज से प्रभावित- स्टडी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Economic Times

नेचर मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, खराब आहार के कारण दुनिया भर में 1.4 करोड़ लोग टाइप-2 डायबिटीज से प्रभावित हैं। 184 देशों का अध्ययन किया गया, भारत, नाइजीरिया और इथियोपिया में इस बीमारी के सबसे कम मामले हैं। उप-सहारा अफ्रीका में वृद्धि के साथ एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में सबसे अधिक मामले थे। साबुत अनाज खाने, रिफाइंड कार्ब्स कम करने और प्रोसेस्ड मीट से परहेज करने से मामले घट सकते हैं।