डीआरआई ने जब्त की 18 किलो व्हेल की उल्टी, कीमत करीब 32 करोड़
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: boss hunting
तूतीकोरिन समुद्र तट के पास डीआरआई द्वारा चार तस्करों को 18.1 किलोग्राम व्हेल एम्बरग्रीस के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग 31.6 करोड़ रुपये है। एम्बरग्रीस, जिसे व्हेल की उल्टी के रूप में भी जाना जाता है, को मूल्यवान माना जाता है और इसे "तैरता हुआ सोना" कहा जाता है। व्हेल की उल्टी का उपयोग इत्र और दवाओं में किया जाता है। इसका बाजार मूल्य असाधारण रूप से अधिक है।