भारत में हर घंटे कैंसर से 159 मौत, देश में 20 फीसदी मरीज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Newswing
भारत में कैंसर बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इस बीमारी के कारण देश में हर घंटे में 159 लोगों की मौत हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वर्तमान में दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज भारत से हैं। इस बीमारी के कारण हर साल 75,000 हजार लोगों की मौत होती है। एक अनुमान के मुताबिक, साल 2025 में यह बीमारी 15,69,793 की जिंदगी लील लेगी।