देश में मिले 13,272 नए कोरोना संक्रमित, 13,900 मरीज ठीक हुए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Daily excelsior
देश में बीते 24 घंटे में 13,272 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 13,900 मरीज महामारी से उबर भी गए। सक्रिय केस की संख्या 1,01,166 रही। देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,27,890 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,01,166 रह गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है।