7 महीने बाद खुला 13 हजार फीट ऊंचा रोहतांग पास
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Tribune India
समुद्र तल से 13050 फीट ऊपर बना रोहतांग पास खुल गया है। सीमा सड़क संगठन ने बुधवार रात इस पास पर बर्फ हटाने का काम खत्म किया। बता दें, अब पर्यटक यहां से मनाली और लाहौल जा सकेंगे। सड़क के दोनों ओर उन्हें 10 से 15 फीट ऊंचे बर्फ की दीवारें नजर आएंगी। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में बर्फबारी शुरू होने के बाद से रोहतांग पास बंद था।