तोड़ी जाएगी गोरखपुर स्टेशन की 100 साल पुरानी इमारत, 612 करोड़ रुपये से होगा पुनर्विकास
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Zee News
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने कहा कि गोरखपुर जंक्शन का नया भवन, पुरानी इमारत के सामने बनेगा। निर्माण पूरा होने के बाद करीब 100 साल पुरानी इमारत तोड़ी जाएगी। 612 करोड़ रुपये से जंक्शन का पुनर्विकास होगा। टेंडर प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी। इसी साल के आखिरी तक निर्माण कराने वाली संस्था का चयन कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 2 साल रखा गया।