दिल्ली में 7 साल में सर्वाधिक सर्द रहे 10 दिन, अभी और सताएंगी सर्द हवाएं और रहेगा कोहरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बीते 7 सालों में रिकॉर्ड बनाया। सफदरजंग समेत विभिन्न मानक केंद्रों पर 7 से 10 दिन तक सबसे लंबे सर्द दिन रिकॉर्ड हुए। इससे पहले 2015 में 11 से 13 दिनों तक सर्द दिन थे। बीते सप्ताह से अधिकतम पारा 4 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हो रहा है। कुछ मानक केंद्रों पर पारा सामान्य से 6 डिग्री तक लुढ़का।