खसरे का 1 मरीज 18 लोगों को कर सकता है संक्रमित, WHO ने बताया कितना घातक है ये वायरस
Shortpedia
Content TeamImage Credit: pti
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खसरे को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. WHO के मुताबिक खसरे का एक मरीज अन्य 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि वायरस का प्रकोप पिछले साल भी बेहद गंभीर था. WHO ने कहा, 2021 में, दुनिया भर में खसरे से अनुमानित 9 मिलियन मामले और 128 000 मौतें हुईं. बाईस देश गंभीर रुप से खसरे से प्रभावित रहे हैं, जिनमें भारत भी शामिल है.