'जवान' के लिए गंजे क्यों हुए शाहरुख? वजह जानकर होगी हैरानी; खुद सुनाई कहानी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: indian express
शाहरुख ने बताया कि उनका गंजे वाला लुक स्क्रिप्ट का हिस्सा कभी था ही नहीं, बल्कि ये एक गेटअप का हिस्सा था, जो स्क्रिप्ट में लिखा था। उन्होंने अपने आलसपन के कारण गंजेपन वाला लुक चुना, क्योंकि शाहरुख 2 घंटे मेकअप में नहीं बिताना चाहते थे। अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्हें इस लुक को अपनाने में आपत्ति थी, क्योंकि उन्होंने अपने दोस्तों को इसके कुछ प्रोमो दिखाए थे और उन्होंने कहा था कि ये बहुत डरावना है।