विजय देवरकोंडा का वादा, कमाई से करेंगे 100 परिवारों की मदद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
मौजूदा वक्त में विजय देवरकोंडा फिल्म 'कुशी' को लेकर चर्चा में हैं। 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 'कुशी' 5 साल बाद उनकी पहली हिट है। इसे और खास बनाने के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से एक बड़ा वादा किया है। दरअसल, विजय ने विजाग में 'कुशी' के सफलता समारोह में भाग लिया और फिल्म की कमाई में से एक करोड़ रुपये 100 परिवारों को देने का वादा किया।