विक्की कौशल खुद को नहीं मानते स्टार, बोले- आज का स्टारडम फास्ट फूड की तरह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता सारा अली खान के साथ 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आए थे तो अब वह अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस सबके बीच विक्की का कहना है कि वह अभी भी खुद को किसी स्टार की तरह नहीं समझते हैं। उन्हें लगता है कि आज का स्टारडम फास्ट फूड की तरह है, जिसमें वह थोड़ा भी विश्वास नहीं करते।