जगजीत सिंह बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल: बेटे की मौत के बाद छोड़ दी थी गायिकी, फिर लता मंगेशकर ने कराया कमबैक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Tribune India
आज गजल सम्राट जगजीत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी है। म्यूजिक कंपोजर, म्यूजिशियन और सिंगर जगजीत सिंह की आवाज में एक अलग-सा जादू था। जो आज भी उनके गानों में साफ महसूस होता है। 8 फरवरी 1941 में राजस्थान के श्री गंगानगर में जन्में जगजीत ने 1961 में ऑल इंडिया रेडियो में गाना शुरू किया था। 1969 में चित्रा ने अपने पहले पति को तलाक देकर जगजीत से शादी की। 10 अक्टूबर,2011 को उनका निधन हुआ।