आज है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बर्थडे, करियर की शुरूआत में करने पड़े थे ऐसे रोल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
19 मई, 1974 को जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है। करियर की शुरूआत में वेटर और चोर के किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन को असल पहचान अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी। हाल फिलहाल नवाज अपने छोटे भाई शम्स निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'बोले चूडियां' में तमन्ना भाटिया के अपोजिट हैं। नवाज अपनी पत्नी के साथ बिगड़ते रिश्तों के चलते भी बीते दिनों खबरों में रहे थे।