साउथ के 'अंबानी' कहे जाते हैं मोहनलाल, मलयालम सिनेमा के सबसे हिट एक्टर के तौर पर बनाया रिकॉर्ड
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
आज मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का जन्मदिन है। 40 साल में उन्होंने 340 से ज्यादा फिल्में कीं। मलयालम बिग बॉस के होस्ट मोहनलाल 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में जन्में। वो प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। 1978 की थिरानोत्तम उनकी पहली फिल्म थी, जो रिलीज़ नहीं हुई। 2012 में वर्ल्ड ताइक्वांडो ने उन्हें 'ब्लैक बेल्ट' से नवाजा। वो मलयालम सिनेमा के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने सर्वाधिक फिल्में और हिट फिल्में कीं।