टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस का डौबाओ बना चीन का सबसे लोकप्रिय चैटबॉट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस लिमिटेड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में लोकप्रियता के मामले में ChatGPT और बायडु इंक को पछाड़ दिया है। सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, बाइटडांस द्वारा अगस्त में जारी किए गए AI से संचालित चैटबॉट डौबाओ ने पिछले साल डाउनलोड के मामले में बायडु के एर्नी बॉट को पीछे छोड़ दिया। चीन में अब iOS पर इसके नियमित मासिक यूजर्स अधिक हैं। एर्नी की तेज शुरुआत के बाद बाइटडांस ने बढ़त ले ली।