x

कनाडा के इस घुड़सवार के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ओलंपिक में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना और पदक जीतना हर एथलीट का सपना होता है, लेकिन यह सपना कुछ चुनिंदा एथलीटों का ही पूरा होता है। अमूमन एक एथलीट अपने करियर में औसतन 2-3 बार ही ओलंपिक में पहुंच पाता है, लेकिन कुछ एथलीट उम्र को पीछे छोड़ते हुए बार-बार यह सफर तय करते हैं। कनाडा के घुड़सवार इयान मिलर भी ऐसे ही एथलीट हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है।