14 अगस्त की शाम रिलीज होगा 'ये देश' गीत, नए व पुराने दौर के सिंगर्स साधेंगे सुर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news hindu
प्रसिद्ध तबला वादक और संगीतकार बिक्रम घोष ने हरिहरन, शान, महालक्ष्मी अय्यर, कविता सेठ और ऋचा शर्मा समेत कई गायकों के साथ मिलकर 'ये देश' नामक गीत बनाया है। जो स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त की शाम को लॉन्च होगा। इस गीत में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल फेम ऋषि सिंह, देबोस्मिता रॉय, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सेनजुति दास और 'सुपरस्टार सिंगर 2' फेम मोहम्मद फैज भी शामिल हैं।