'72 साल का हीरो 33 की हीरोइन' पर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Times
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ दिखाई देंगी। हाल ही में तमन्ना से फिल्म में उनके को-स्टार और उनके बीच के ऐज गैप पर सवाल किया गया था। दरअसल, फिल्म में 33 साल की तमन्ना ने 72 साल के रजनीकांत के साथ काम किया है। इस ऐज गैप पर तमन्ना का कहना है कि वो 60 साल की उम्र में भी डांस नंबर करने को तैयार रहेंगी।