नहीं थम रहा थलाइवर का तूफान, थलापति विजय और मणिरत्नम को भी पछाड़ा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
10 अगस्त को रिलीज हुई 'जेलर' इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट साउथ मूवी बनी। 200 करोड़ में बनी फिल्म ने 8 दिनों में 475 करोड़ से ज्यादा कमाए। 'जेलर' ने थलापति विजय की इस साल आई 'वारिसु' को पछाड़ा। 'वारिसु' ने 306 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही मणिरत्नम की फिल्म 'पीएस 2' को भी 'जेलर' ने पछाड़ दिया। 'पीएस 2' ने 345 करोड़ कमाए थे।