सनी ने बताई 'अपने 2' में देरी की वजह, बोले- अभिनेत्रियों ने ठुकराया मां का किरदार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
इसके बाद 'अपने 2' के बारे में बात करते हुए सनी ने खुलासा किया कि कई अभिनेत्रियों ने फिल्म में एक मां का किरदार निभाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, 'गदर 2' की सफलता के बाद अभिनेता मानते हैं कि अब कोई अभिनेत्री इसका हिस्सा बनने के लिए राजी हो सकती है। सनी ने बताया कि 'अपने 2' के लिए उनके पास एक खूबसूरत कहानी है। इसमें पहले भाग की तरह ही पारिवारिक मूल्यों का विस्तार दिखेगा।