'गदर 2' के बचाव में उतरे सनी, फिल्म को पाकिस्तान विराेधी कहने वालों को दिया जवाब
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सनी की मानें तो फिल्म में किसी को भी नीचा नहीं दिखाया जा रहा है। कहानी को बढ़ाने के लिए एक हीरो और एक विलेन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "इसे सिनेमा के तौर पर देखा जाना चाहिए। हम इस तरफ या उस तरफ को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। दोनों तरफ के लोग एक ही मिट्टी के बने हैं। फिल्म को इतनी गंभीरता से न लें। इसे बस मनाेरंजन के लिहाज से ही देखें।"