सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडिस के नाम खत, कहा- जैकी मेरी और मैं हमेशा उसका रहूंगा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुकेश जेल में बंद और हर त्योहार पर जैकलीन के नाम खत लिखता रहता है। अब वैलेंटाइन डे पर फिर सुकेश ने एक लंबा-चौड़ा खत लिखकर जैकलीन के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। हालांकि, अभिनेत्री ने कभी भी उसके किसी खत का जवाब नहीं दिया है और अब सुकेश का नया पत्र भी सामने आ गया है।