बनेगी श्रीदेवी की बायोग्राफी, बोनी कपूर ने किया ऐलान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Pinkvilla
'श्रीदेवी- द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' नाम से बोनी कपूर ने श्रीदेवी की बायोग्राफी का ऐलान किया। हाल ही में बोनी कपूर ने घोषणा की कि श्रीदेवी के जीवन पर लिखी जा रही किताब पर काम चल रहा है और 'श्रीदेवी- द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' को इस साल के अंत तक रिलीज़ किया जाएगा। यह किताब वेस्टलैंड बुक्स द्वारा पब्लिश की जाएगी। धीरज कुमार यह बायोग्राफी लिख रहे हैं।