x

श्रीलंकाई ऊर्जा मंत्री ने कहा- अभी तक सिर्फ भारत ने की मदद, ईधन की कमी से जूझ रहा हमारा देश

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

श्रीलंका सात दशकों में सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिसके चलते लोग खाद्य पदार्थ, दवा, ईंधन और अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच 2.2 करोड़ की आबादी वाले देश श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने कहा "हमने विभिन्न देशों से (फ्यूल के लिए) अनुरोध किया है. कोई भी देश जो हमारी मदद के लिए आता है, तो हम उसकी सराहना करते हैं. अभी तक भारत ही एकमात्र देश है जो मदद के लिए आगे आया है.