x

12वीं पास को 6,000 और स्नातक युवाओं को 10,000 रुपये मिलेंगे, एकनाथ शिंदे का ऐलान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को घोषणा की कि प्रदेश के युवाओं को 6,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि दी जाएगी। यह राशि उन्हें बतौर अप्रेंटिसशिप के तहत मिलेगी। आषाढी एकादशी के अवसर पर पंढरपूर के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में आधिकारिक महापूजा के बाद उन्होंने कृषि पंढरी कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया। उन्होंने कहा, "सरकार हमारी बहनों को 1,500 रुपये भत्ता दे रही है, अब भाईयों के लिए भी योजना लाने जा रहे हैं।"